नव संवत्सर पर बाबा राधेदास आश्रम में किया हवन का आयोजन

नव संवत्सर 2078 का प्रारंभ होने पर मंगलवार को कनीना के बाबा राधेदास आश्रम में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्यजनों ने आहुति डाली। आश्रम के संचालक बाबा राजेशदास ने कहा कि नव वर्ष के राजा और मंत्री दोनों का कार्यभार अग्नि तत्व मंगल ग्रह के पास रहेगा। वर्ष का फल मिश्रित रहेगा। ग्रहों के अनुसार   संक्रमणजनित रोग बढऩे के योग बन रहे हैं, व्यापारी-व्यवसायी के लिए लाभ के अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही अन्न-धान्य आदि के भावों में तेजी रहने की संभवना है। अध्यात्म के मार्ग पर चलने वालों को राहत और अन्य को पीड़ा का अनुभव होता है। राष्ट्र में आंतरिक विरोध, पड़ोसी देशों से तनाव मिलने के आसार हैं। अच्छी बारिश के योग भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को नव संवत्सर पूरे उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिये। प्रत्येक घर में दीपावली जैसा माहौल हो और मीठे भोजन की उपलब्धता हो। हवन में  भारत विकास परिषद के पदाधिकारी मोहन सिंह, गोशाला के पूर्व अध्यक्ष यादवेंद्र यादव, धर्मबीर सिंह, कवंर सैन, धनपत सिंह, हनुमान सिंह, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश, मा. कृष्ण सिंह ने आहुति डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *