नागरिक अस्पताल रेवाड़ी को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मिले : डीसी

बावल की ग्लोबल होलिस्टर कंपनी ने 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर किया सराहनीय कार्य


कोरोना मरीजों की मदद के लिए निजी कंपनियों की ओर से मदद का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज बावल की ग्लोबल होलिस्टर कंपनी ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में भिजवा दिया है ताकि जरूरत पडऩे पर इनको प्रयोग में लाया जा सके।डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि होलिस्टर कंपनी ने प्रशासन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर बहुत सराहनीय कार्य किया है और समाज के प्रति अपना नैतिक दायित्व निभाया है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कोविड महामारी के समय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सख्त जरूरत है। निश्चित रूप से कोरोना से पीडि़त मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और यह कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा।

ग्लोबल होलिस्टर कंपनी बावल के प्लांट हेड संदीप चौपड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन उपकरणों की मांग को देखते हुए मरीजों के लिए 7 लाख रुपए की लागत से 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में 70 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा, जो जून के मध्य तक शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *