निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने पर मिलेगा इनाम और देरी करने पर लगेगा जुर्माना – डिप्टी सीएम

 हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) विभाग द्वारा प्रदेश में भवन, सड़क, अस्पताल, खेल का मैदान या अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा, अगर कोई निर्माण एजेंसी या अधिकारी कोताही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित समय से पहले कार्य करने वाली एजेंसियों को सम्मानित करने तथा देरी से कार्य पूरा करने वालों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग का प्रभार भी है, ने बुधवार को यहां लोक निर्माण (बी एंड आर) विभाग के अंतर्गत 50 करोड़ से अधिक कीमत की करीब तीन दर्जन चालू परियोजनाओं की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए सड़क, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक उपयोग की परियोजनाएं बना रही है। उन्होंने विभाग के तहत निर्माणाधीन 34 परियोजनाओं की समीक्षा की। दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिला के कोरियावास गांव में बन रहे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग से नए नियमों के तहत आर्किटेक्चरल-ड्राईंग को जल्द से जल्द फाइनल करके इसको अगले एक साल में जरूर पूरा किया जाए। उन्होंने हिसार के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के वर्तमान रन-वे तथा टैक्सी-वे के विकास कार्य में तेजी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके चौड़ीकरण की प्रक्रिया व अन्य लंबित कार्य 4 मई 2022 तक पूरा करें। डिप्टी सीएम ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में अंबाला में बनाए जा रहे युद्ध-स्मारक के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। इसमें निर्माणाधीन म्यूजियम, ओपन एयर थियेटर, ऑडिटोरियम, मैमोरियल टॉवर के पूरा करने में आ रही दिक्कतों को दूर कर मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंबाला कैंट में 100 बैड क्षमता से बढ़ाकर 200 बैड का सिविल अस्पताल करने के कार्य का भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसी प्रकार, उन्होंने यहां स्टेडियम के अपग्रेडेशन के तहत सिंथेटिक ट्रैक तथा आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि नवंबर 2021 से पहले पूरा करके खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा ताकि यहां खेलो-इंडिया गेम्स करवाए जा सकें। अंबाला शहर के सिविल अस्पताल को 200 बैड से बढ़ाकर 300 बैड क्षमता का करने तथा लघु सचिवालय में फेज-3 के प्रशासकीय खंड के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *