नेशनल हाइवे पर फुट ओवर ब्रिज का काम शुरू नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिरिकरण की तरफ से दिल्ली जयपुर हाइवे पर गाँव खरखड़ा के बस स्टॉप पर एक फुट ओवरब्रिज को मंजूरी दी गई है,जिसके बाद  फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 20 सिंतबर को शुरू किया गया था। जिसके तहत हाइवे के साथ गहरी खुदाई की जा चुकी है लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा जमीन का चयन करते समय उपयुक्त जगह का चयन नही किया गया जिसकी वजह से 45 दिन  बीतने के बाद भी अभी तक खुदाई के अलावा कोई निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश खरखड़ा ने बताया कि इसकी वजह से खरखड़ा से धारूहेड़ा को हाइवे के साथ जाने वाली सर्विस रोड़ पूरी तरह से ब्लॉक रखा हुआ है जिसकी वजह से आमजन को गलत दिशा में हाइवे पर अपने वाहनों को लेकर आनाजाना पड़ रहा है। जिससे कभी भी कोई गम्भीर हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

इसी के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कि गई इस गहरी खुदाई में भी वाहनों का गिरने का डर बना रहता है। जिस जगह अभी निर्माण हेतु भूमि का चयन किया गया है वहा पर एनएचआई की तरफ से पहले ही पार्किंग हेतु भूमि अधिग्रहण की हुई है।अगर इसी जगह पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाता है तो पार्किंग की जगह को लेकर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही गांव  खरखड़ा को आनेजाने वाले मुख्य रास्ते के बिल्कुल पास ही अभी  फुटओवरब्रिज को बनाया जा रहा है जिससे इस का इस्तेमाल करने वाले लोगों को गाँव की तरफ से आने जाने वाले वाहनों से टकराने का अंदेशा भी बना रहेगा। इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण हेतु हाइवे पर खरखड़ा बस स्टॉप के पास जयपुर की तरफ ही बने माईनर ओवरब्रिज के पास खाली भूमि सबसे उपयुक्त रहेगी। हाइवे की दूसरी तरह किसी प्रकार कोई गैस पाइपलाइन की रुकावट भी नही है। राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा,राजकीय आईटीआई खरखड़ा सहित आसपास के ग्रामीणों का इसी माईनर पुल के पास से आनाजाना होता है जिससे उन्हें इसी फुट ओवरब्रिज का उचित लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *