पाकिस्तान की ‘नापाक’ साजिश का खुलासा, कश्मीर में G-20 समिट के खिलाफ तैयार किया प्रोपेगैंडा, 8 पेज का है पूरा प्लान

कश्मीर में होनेवाली जी 20 बैठक को लेकर पाकिस्तान का प्रोपागांडा प्लैन लगातार जारी है.. जिसका मकसद सिर्फ एक यही है कि सोशल मीडिया के जरिये जी 20 के बारे में गलत बातें फैलाई जाएं और अब आईएसआई के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय इसमें सक्रिय हो गया है. खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक बकायदा पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसके अधिकारिक आदेश भी जारी किए हैं.  इस साजिश में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने विदेशों में मौजूद दूतावास और हाई कमीशन को भी शामिल किया है. इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दुनिया भर में स्थित अपने दूतावासों को 8 पेज की चिट्ठी भेजी है, जिसमें पाकिस्तान की इस प्रोपागेडा का जिक्र है. चिट्ठी में सभी पाकिस्तानी दूतावासों से कहा गया है कि वो इस महीने श्रीनगर में होने वाली G 20 की मीटिंग को नाकाम करने के लिए दुनिया भर में भारत के खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा फैलाये.

इसके अलावा भारत के खिलाफ दुनिया भर में किन-किन झूठ को फैलाना है उसके बारे में भी चिट्ठी में बताया गया है. चिट्ठी में पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक के बयान का भी जिक्र किया गया है. चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि भारत अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित नहीं है. साथ ही चिट्ठी में कश्मीर में फर्जी भारतीय फौज द्वारा मानवाधिकार हनन करने का मुद्दा भी शामिल है.  इसके अलावा खालिस्तान और नार्थ ईस्ट में उग्रवाद जैसे मामलों का भी जिक्र किया गया है. भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान जी 20 के खिलाफ दोहरी चाल चल रहा है. पहला तो आतंकियों को सक्रिय करना और दूसरा ऐसी दुष्प्रचार साजिश रचना. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि अगले हफ्ते श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर के लिए अपनी वास्तविक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का “बड़ा मौका” है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *