पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आमजन को दिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए महेंद्रगढ़ शहर में पुलिस ने एसडीएम दिनेश कुमार व डीएसपी कुशल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसडीएम दिनेश कुमार व डीएसपी कुशल सिंह ने लोगों को कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना के प्रति जागरुक किया । जानकारीदेते हुए डीएसपी कुशल सिंह ने बताया कि कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना कराने और लोगों में जागरूकता के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस की ओर से शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने, सैनेटाइज करने, बिना अनुमति के शादी-विवाह नहीं करने एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को जागरुक किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम दिनेश कुमार, थाना शहर प्रबंधक, थाना सदर प्रबंधक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई बेहद जरूरी कार्य नहीं हैं तो घर से न निकलें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। कोरोना वायरस को लेकर डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं हैं, अपितु सावधानियां रखने की जरूरत हैं। डीएसपी कुशल सिंह ने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग के लिए है। आपसी सहयोग से ही इस वायरस से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *