पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों का सम्मान

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हाल में पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए निरीक्षक सत्यवीर सिंह व सहायक उप निरीक्षक बलवंत सिंह को उनकी सेवानिवृत के अवसर पर फूलमाला पहनाकर, पगड़ी बांधकर व उपहार देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत कठिनाई भरे जीवन में अपनी ड्यूटी को तय करके सुखमय व स्वस्थ शरीर लेकर अगर पुलिसकर्मी व अधिकारी सेवानिवृत होते हैं तो यह क्षण उस अधिकारी के लिये खुशी भरा होता है।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी के लिये उसकी ड्यूटी के दौरान बहुत उतार-चढाव आते है लेकिन बिना भय, डर,दबाव के वह ईमानदारी व लग्न के साथ अपने काम को पूरा करते हैं। इस सफलता के पीछे पुलिसकर्मी के परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है । जिसके बल पर वह अपने कार्य को विवेकपूर्ण व लोगों को न्याय दिलवाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। सेवानिवृत हुए निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत होने के उपरांत 17वर्ष 9 महीने पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी वहीँ सहायक उप निरीक्षक बलवंत सिंह ने 28 साल 11 महीने पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत हुये कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस अवसर की शोभा बढाने के लिये उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज, उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी मोहम्मद जमाल, उप पुलिस अधीक्षक बावल राजेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक कोसली मुकेश कुमार सहित रेवाड़ी जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के सभी अधिकारी/कर्मचारी व सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *