प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की अटेली अस्पताल में नि:शुल्क जांच हुई

112 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, शिविर में हाई रिस्क की श्रेणी में 8 महिलाओं को शामिल किया गया जिनकी विशेष निगरानी  की जाएगी
हाई रिस्क श्रेेणी में शामिल  2 गर्भवती लेडी मेडिकल ऑफिसर की विशेष देख-रेख में रहेगी


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत अटेली अस्पताल में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व दूसरी जांच का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गर्भवती 112 महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच हुई जिसमें 23 गर्भवती के अल्ट्रासाउंड हुए। 2 महिलाओं में 7 ग्राम से कम हिमोग्लोबीन मिला जिन्हे हाई रिस्क श्रेणी में शामिल किया गया। जिनकी अलग से आयरन की गोली, फोलिक एसिड व विटामिन की गोलियों अलग से दी जाएगी ताकि खून की कमी को दूर किया जा सके। इन पर लेडी मेडिकल ऑफिसर विशेष नजर रखेगी। राजकीय अटेली अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने पर कस्बेे के अनारकौर निजी अस्पताल में जांच करवाई गई। लेडी मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रतिभा भारद्वाज की विशेष नजर होगी ताकि डिलीवरी सही हो सके। अस्पताल के प्रभारी डॉ. आदित्य यादव ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच महिला चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया जांचों की विस्तृत रिपोर्ट आने पर एएनएम व आशा वर्कर को गर्भवती महिला के साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु का भी विशेष ख्याल रखा जाना होता है। शिविर में गर्भवती महिलाओं के खून की जांच, एल्ट्रासाउंड, शुगर, एचआईवी, वीडीआरएल, पेशाब की जांच के अलावा दूसरी नि:शुल्क हुई। प्रत्येक माह की 9 तारिख को जिले की महेंद्रगढ़, अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी अस्पतालों में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत नि:शुल्क शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की जाती है। जिन गर्भवती महिलाओं में खून की कमी मिलने पर उनको आयरन की गोली के साथ-साथ हरी सब्जी, फल, पौष्टिक भोजन खाने की हिदायत दी गई। अटेली अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर कस्बे की निजी अस्पताल अनारकौर में सरकार की ओर से  अल्ट्रासाउंड हुए। शिविर में सहयोग मंजूलता स्टॉफ नर्स, एएनएम प्रकाश, सोना आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग दिया। इस योजना के शुरू होने से अब गरीब व जरूरमंद गर्भवती महिलाओं को की हर प्रकार की जांच होती है। शिविर में अटेली सीएचसी के अंतर्गत आने वाली बाछौद व सीहमा पीएचसी केंद्र की गर्भवती महिलाएं ने अपनी जांच करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *