प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर फर्जी खबरों पर सरकार सख्त, जारी की एडवाइजरी

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इसको लेकर देश भर में करोड़ो लोगों के बीच उत्साह है। इस बीच राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई फर्जी और भ्रामक खबरें भी आ रही हैं। इस तरह की भ्रामक जानकारी और फर्जी खबरों को रोकने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को सलाह दी है कि झूठे कंटेंट को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचे। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी किसी भी सामाग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचे जो झूठी हो या जिसमें हेरफेर किया जा सकता हो या सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की क्षमता रखती है। 

इसमें कहा गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में उत्सव है, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाया है कि सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित. भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है। 

इसके अलावा इस एडवाइजरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को भी इस तरह की प्रकृति की सूचना को होस्ट, प्रदर्शित या प्रकाशित न करने के लिए उचित प्रयास करने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को यह सलाह इसलिए भी दी गई है कि हाल के दिनों में एक्स, फेसबुक, वाट्सएप जैसे माध्यमों के जरिए फेक न्यूज फैलाने की शिकायतें सामने आ चुकी है। यह एडवाइजरी केबल टेलीविजन नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट, 1995 और प्रेस काउंसिल एक्ट 1978 के तहत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित पत्रकारिता आचरण के मानदंडों के तहत जारी की गई है। इसमें सरकार ने उन कानूनों और उसमें दर्ज प्रावधानों के बारे में बताया है जिसका पालन समाचार माध्यमों को भी करना है। केंद्र सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रेस को गलत, निराधार, भ्रामक या विकृत सामग्री के प्रकाशन से बचना चाहिए। यह सुनिश्चित करना अखबार का कर्तव्य है कि प्रकाशित होने वाले लेख का स्वर, भावना और भाषा आपत्तिजनक, उत्तेजक, देश की एकता और अखंडता के खिलाफ, संविधान की भावना के खिलाफ देशद्रोही और प्रकृति में भड़काऊ या सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने के लिए न बनाया गया हो। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले भी समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों सहित टेलीविजन, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है। 

22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा समारोह 

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इस कार्यक्रम में करीब 8 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *