फुट ओवर ब्रिज को रेलवे कालोनी, रेवाड़ी से जोड़ने की जरूरत

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर के पूर्व सहायक महामंत्री केके सक्सेना ने एक बार फिर फुट ओवर ब्रिज को रेलवे कालोनी, रेवाड़ी से जोड़ने की जरूरत का मुद्दा उठाया है। केके सक्सेना ने कहा कि रेवाड़ी स्टेशन के नये फुट ओवर ब्रिज को छोटी लाईन से बड़ी लाईन बदलने के समय बनाया गया था और इस ब्रिज को रेलवे कालोनी से जोड़ा जाना था लेकिन उस समय ब्रिज तो रेलवे कालोनी तक बना दिया गया लेकिन ब्रिज को रेलवे कालोनी की तरफ उतरा नहीं गया जबकि यह ब्रिज रेलवे कालोनी से शहर व स्टेशन को जोड़ता है ! इसी कारण से अब ब्रिज पर जाने के लिये प्लेटफार्म आठ से होकर जाना पड़ता है। रेवाड़ी स्टेशन पर करीव 600 कर्मचारी कार्य करते है जिनको इस ब्रिज का प्रयोग करना पड़ता हैं और इस के साथ साथ उन का परिवार भी इस ब्रिज का प्रयोग करते है। रेलवे कालोनी के साथ लगती बाहरी कालोनियां शिव कालोनी, अजय नगर, विकास नगर, में जो लोग रहते है वो तथा उन के परिवार के सदस्य भी इसी ब्रिज के द्वारा स्टेशन व शहर जाते हैं लेकिन सब को ब्रिज के लिये प्लेट फार्म आठ के द्वारा ही जाना पड़ता है जिस कारण से सभी को परेशानी होती है और कई बार तो आर.पी.एफ. स्टाफ सुरक्षा व वीआईपी आगमन के कारण प्लेटर्फाम नंङ आठ पर आने के लिये रोक देते है जिस कारण से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *