बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी ,सोनीपत करनाल में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बीआर अम्बेडकर की प्रतिमाओं को खंडित करने के विरोध में समस्त सामाजिक संगठनों ने फैडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह सांभरिया की अध्यक्षता में  राष्ट्रपति राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गत  दिनों रेवाड़ी में और अभी हाल ही में सोनीपत के बड़ौली करनाल जिले के घरौंडा में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमाओं को किन्ही शरारती तत्वों द्वारा खंडित किया गया है जिससे समस्त समाज मे भारी आक्रोश है समस्त समाज  हरियाणा सरकार से इन प्रतिमाओं को बदलवाकर पुनः स्थापित करने की मांग करता है और ऐसी घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग करता है प्रदेश में सभी अंबडेकर चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के मांग करते है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो रेवाड़ी में तो अम्बेडकर चौक को बुरी तरह से खण्डित किया गया है इस मामले को लेकर पहले 30 जनवरी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है ।लेकिन इस बारे अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई है ।अगर समय रहते इन प्रतिमाओं की जगह नई प्रतिमा को स्थापित नही किया गया ,तो समस्त समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा और प्रदेश स्तरीय बन्द का आह्वान करेगा ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से आर एस सांभरिया ,जगदीश ड़हीनवाल, आरपी सिंह दहिया ,रमेश अहरोदिया , रामनिवास गोठवाल ,नरेंद्र मेहरा ,ईश्वर सिंह सुठानी,आर पी सिरोहा,कांशीराम खिच्ची, रजवंत ड़हीनवाल दिनेश दिसोदिया,मोतीलाल नैनावत, विजयपाल रँगा,अशोक खिच्ची, हैप्पी गेरा, बिरेन्द्र ङहीनवाल,गजराज भुड़पुर,किशोरीलाल, हरीराम गुरावडा , कर्मवीर माजरा , रामप्रकाशप्रेम रालियावास,राजेन्द्र ढोकवाल,आदि अनेक साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *