बालधन कलां में चार दिवसीय बाबा मंगू क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

गांव बालधन कलां में चल रही चार दिवसीय बाबा मंगू क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में युवा नेता निशांत यादव ने शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने दोनों कप्तानों के बीच टॉस भी कराया व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व खेल मैदान में पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्य नरेंद्र दिलावर, राजेश छोटू, हिमांशु पंडित व दीपक समेत काफी संख्या में युवाओं ने युवा नेता का फूलमाला व पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। निशांत यादव ने कहा कि खेल आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। प्रत्येक खिलाड़ी को हार व जीत की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शरीर मजबूत बनता है, वहीं अनुशासन की भावना भी बढ़ती है। इसलिए खेलों को अपनी दिनचर्या में भी शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को भी पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। क्रिकेट के साथ-साथ कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन समेत अनेक खेलों की लीग प्रारंभ होने से जहां सभी प्रतिभाओं को उचित मंच मिल रहा है, वहीं खिलाड़ी अच्छा-खासा पैसा भी कमा रहे हैं। उन्होंने आयोजन समिति को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मैनेजर सुमेर सिंह, अजीत रसुली, योगेश वर्मा आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *