बीजेपी और राजनीति से जुड़ने पर सौरभ गांगुली ने दिया जवाब- कोई भी व्यक्ति हर रोल में फिट नहीं हो सकता

पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी के जरिए एंट्री करने के कयासों पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सौरभ गांगुली ने राजनीति में एंट्री के सवाल को लेकर कहा, ‘हर व्यक्ति हर रोल के लिए नहीं होता है।’ अपने इस जवाब से उन्होंने साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में वह राजनीति से नहीं जुड़ेंगे। हमेशा से खुद को क्रिकेटर के तौर पर ही प्रोजेक्ट करने वाले सौरभ गांगुली ने अपनी टिप्पणी से साफ किया है कि वह आगे भी इसी रोल में रहेंगे। बीसीसीआई के मुखिया के तौर पर खेल प्रशासक के रोल में आने के बाद से उनके राजनीति में आने के भी कयास लगाए जा रहे थे।

यही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि सौरभ गांगुली 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आ सकते हैं। सौरभ गांगुली के दोस्त और सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सौरभ गांगुली राजनीति में नहीं आएंगे। यही नहीं भट्टाचार्य ने सौरभ गांगुली से हुई बातचीत की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘सौरभ गांगुली का आज मुझे कॉल आया था। उन्होंने कहा कि मैं उसी से जुड़ा रहूंगा, जो काम मैं कर रहा हूं। मैं राजनीति में एंट्री नहीं करना चाहता।’ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘सौरभ गांगुली सामान्य गतिविधियों में लौट आए हैं। यदि वह आते हैं तो लोग पसंद करेंगे। लेकिन हम नहीं जानते कि उनका फैसला क्या है। इसे लेकर उन्हें ही निर्णय लेना है।’

क्रिकेटर तिवारी TMC में और अशोक डिंडा हुए हैं बीजेपी में शामिल: सौरभ गांगुली ने इंटरव्यू में किसी रैली में शामिल होने के आमंत्रण को लेकर तो कोई बात नहीं की, लेकिन यह जरूर स्पष्ट किया कि वह स्पोर्ट्समैन हैं। सौरभ गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान भी कहा कि उनसे सिर्फ क्रिकेट से जुड़े सवाल ही किए जाएं। सौरभ गांगुली हमेशा से अपनी प्राथमिकताओं को साफ तौर पर जाहिर करते रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में क्रिकेटरों के भी राजनीतिक दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीएमसी का दामन थामा है। इसके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *