भारत के साथ इतने अच्छे संबंध कभी नहीं रहे: बोरिस जॉनसन

रणघोष अपडेट. विश्वभर से 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच कभी इससे बेहतर संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका भारत में शानदार स्वागत हुआ है और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के लिए एक ‘बहुत ही शुभ क्षण’ है क्योंकि ब्रिटेन-भारत संबंधों में चीजें कभी भी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी अब हैं। बोरिस जॉनसन राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी उनके बगल में खड़े थे। गुजरात के बाद राष्ट्रपति भवन में स्वागत के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने ऐसा आनंदमय स्वागत कभी नहीं देखा। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अगवानी किये जाने से पहले बोरिस जॉनसन राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।  ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में घनिष्ठ साझेदारी और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *