भूकंप के 99 घंटे !

तुर्कीसीरिया की तबाही में 21000 मौतें, मलबों से अब भी निकल रहीं लाशें


तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. भीषण ठंड में राहत और बचाव के काम में लगी टीमों में शामिल एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूकंप आने के करीब 100 घंटे होने वाले हैं. जबकि भूकंप जैसी किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के 72 घंटे बाद मलबे में ज्यादा लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें लगातार कम होती जाती हैं. तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,000 से ऊपर पहुंच गई है. उधर संयुक्त राष्ट्र की पहली मेडिकल सहायता सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गई है. बहरहाल अधिकारियों का मानना है कि समय बीतने का साथ ही ज्यादा लोगों के बचने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं.