शहर में चलाया स्वच्छता अभियान, दुकानदारों व आमजन को किया जागरूक

डीसी अशोक कुमार गर्ग के निर्देश पर डीएमसी डा. सुभिता ढाका के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर चौक से लेकर धारूहेड़ा चुंगी तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर परिषद की पूरी टीम, ब्रांड एंबेसडर तथा कर्मचारियों के साथ जागरूक नागरिक संगठन के सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया और कचरा सडक़ पर न फैलाने का आह्वान किया। डीएमसी डॉ.. ढाका ने दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाते उन्हें समझाया और कहा कि यह फुटपाथ पैदल चलने वाले लोगों के लिए है जिसे पर दुकानदारों ने रोक रखा है। ऐसे में पैदल चलने वाले कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में आदेशों की अवहेलना करने वालों पर नगर परिषद की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दुकानदार को परेशान करना नहीं है बल्कि शहर को साफ सुथरा व अतिक्रमण मुक्त बनाना। उन्होंने दुकानदारों द्वारा बताई गयी समस्याओं के तुरंत निदान के आदेश भी मौके पर दिए।डॉ. ढाका ने कहा कि शहर में बढ़ते हुए अतिक्रमण की वजह से आम जन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने शहर के जागरूक नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों, आम नागरिकों व दुकानदारों से भी बेहतर सफाई व्यवस्था व शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने-अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए मिसाल कायम करें। ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने इस अभियान में आम जन से सहयोग की अपील करते हुए कहा अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता एक विभाग या प्रशासन का अभियान नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है जिसमें सभी शहर वासियों को सहयोग करना चाहिए। शहर को स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करें। प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था में आ रही समस्याओं के निदान का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जागरूक नागरिक संगठन के सदस्यों द्वारा भी आमजन को स्वच्छता बारे जागरूक किया गया। इस अभियान में संगठन सदस्य राकेश भार्गव, रिपुदमन गुप्ता, हरीश मलिक, अनुज भार्गव, ब्रह्म भारद्वाज, विनय बंसल, नगर परिषद से जेई सनील, दीपक व विजयपाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *