भूपसिंह भारती सहित पाँच साहित्यकारों को मिला ‘अम्बेडकर सम्मान’

अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय आंचलिक संस्थान साल्हावास (हरियाणा) द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन, दर्शन और भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान पर ऑन लाइन काव्य रचनाएं आमंत्रित की गई। आंचलिक साहित्य संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवलपाल प्रभाकर दिनकर और राष्ट्रीय सचिव रूपेश कुमार ने पाँच साहित्यकारों को डॉ अम्बेडकर के उल्लेखनीय योगदान पर शानदार काव्य रचना करने पर हरियाणा से भूपसिंह भारती, बाड़मेर (राजस्थान) से कुमार जितेंद्र जीत, सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) से डॉ महताब अहमद आजाद,  बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) से प्रीति चौधरी मनोरमा और सहरसा (बिहार) से ज्योति भास्कर ज्योतिर्गमय को “अम्बेडकर सम्मान” दिया गया। जिला रेवाड़ी के गाँव खालेटा के साहित्यकार भूपसिंह भारती डॉ भीमराव अंबेडकर पर हरयाणवी बोल्ली में चौदह कुण्डलिया, दो कविताएं और एक गीत लिखकर संस्था के पटल पर भेजे, जिसके लिये उन्हें संस्था ने “अम्बेडकर सम्मान” से नवाजा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेरोली अहीर में एस एस मास्टर के पद पर कार्यरत भूपसिंह भारती गत ढाई दशकों से साहित्य सेवा भी कर रहे है। शिक्षक व साहित्यकार भूपसिंह भारती ने संस्था का हार्दिक आभार जताया और कहा कि इस प्रकार का सम्मान एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *