संकल्प की कड़ी जोड़ों कोरोना की कड़ी तोड़ो” कृष्ण कुमार नगंली

 कोविड-19 की महामारी पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार नंगली ने शिक्षकों से आह्वान किया कि मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने विश्वास जताया कि शिक्षक वर्ग ने भी इन परिस्थितियों में अपना विशेष योगदान दिया है देते रहना चाहिए। आज आवश्यकता है जागरूकता के साथ दृढ संकल्प की। हरियाणा सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। अतः ऐसे में हम सभी शिक्षक अपने फोन के माध्यम से केवल आसपास के लोगों को बल्कि अपने दूर के मित्रों रिश्तेदारों से भी जुड़ कर जागरूकता अभियान चलाएंगे। जरूरी हैवैलडन इज बेटर दैन वैल सेडके सिद्धांत को अपनाना। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन चालान आदि से डर कर नहीं बल्कि अपने परिवार, समाज देश को बचाने में करना है। हम सभी को पता है कि 22 अप्रैल यानी गुरुवार को भारत ने दुनिया के 1 दिन के आंकड़ों में अन्य देशों को पार कर लिया है।अत: वेंटिलेटर पर जाने जिंदगी गवाने से कही अच्छा है मास्क पहनना, बेवजह घर से बाहर निकलना, हर परिस्थिति में सोशल डिस्टेंस बनाए रखना, सरकार की गाइड लाइन्स का अनुसरण करते हुए अपने आप को अपडेट रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *