महेंद्रगढ. मॉडल संस्कृति स्कूल में योग दिवस की फाइनल रिहर्सल

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में योग दिवस की रिहर्सल की गई । 21 जून को  राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रांगण में योग दिवस मनाया जाएगा । योगा अध्यापिका सुनील कुमारी व अजय कुमार ने आज विद्यालय प्रांगण में योग दिवस की रिहर्सल करवाई। इसमें कोविड-19 महामारी की  सावधानियों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया। इस में एनसीसी के बच्चों ने भी अपनी भूमिका निभाई। प्राचार्य पवन भारद्वाज ने बच्चों और अध्यापकों को  आह्वान किया कि योग मनुष्य जीवन में अहम भूमिका निभाता है। यह मानसिक, शारीरिक व स्वास्थ्यवर्धक रूपी अमृत का काम करता है। योग मनुष्य के शरीर, मन व व्यवहार को सभ्य बनाता है। और हमें आत्मविश्वास से परिपूर्ण करता है। योग हमें कई बीमारियों से बचाता है।  हमें रोजाना एक घंटा योग करना चाहिए । इस अवसर पर डॉ ईश्वर चंद ,जितेंद्र कुमार प्रवक्ता,  नरेश कुमार गोयल, मनोज कुमार जांगड़ा, वीरेंद्र सिंह पीटीआई, राकेश एनसीसी आफिसर, भीम सिंह शास्त्री, शिव भावना, मुकेश कुमारी ,अन्नू कुमारी, मंजू कुमारी, राजवीर ,हेमंत ,जयपाल, विनीत कुमार, देवेंद्र बैरावास व एनसीसी के सभी बच्चों की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *