गलियों के अधूरे निर्माण को लेकर खेड़ी बूरा के ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया रोष

रणघोष अपडेट. चरखी दादरी 

गलियों के अधूरे निर्माण के लेकर उपमंडल के गांव खेड़ी बुरा के ग्रामीणों का गुस्सा आज फूट पड़ा और उन्होंने आज किसान कांग्रेस नेता राजू मान की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार और प्रशासन को गांव वालों को आ रही परेशानियों की और कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि 7 महीने से हम हर स्तर पर प्रयास कर चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

             इस मौके पर किसान कांग्रेस नेता राजू मान ने कहा कि कमजोर जन प्रतिनिधित्व का खामियाजा बाढड़ा हल्के की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन सिर पर है और बारिश के बाद समस्या ज्यादा गम्भीर हो जाएगी। ना गंदे पानी की निकासी हो पाएगी और ना ही लोग बाहर निकल पाएंगे। दुर्गंध भरे वातावरण से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा हुआ है। कोरोना महामारी के चलते संक्रमण फैलने का भय ग्रामीणों को सता रहा है।  मान ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर इस बारे जल्द कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीण दादरी आकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर  माया देवी, निर्मला, संतरा, मुन्नी, केला देवी, निहाली, सीमा देवी, अनीता, बिमला देवी, मुकेश, शकुन्तला, सुनीता, कमला, संजय, सुमित्रा, कप्तान राजमल, राजेश, सत्यनारायण, दिनेश, मास्टर सुनील, प्रेम, रूपाराम, कुलदीप, नरेश, जगविंदर, शेर सिंह, सोनू, अमीनोदीन, राकेश, रविन्द्र, संजय इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *