मीडिया में सुर्खियां बटोरने में भाजपा सबसे आगे, कांग्रेस- जेजेपी- आप- इनेलो पीछे पीछे

रणघोष खास. सुभाष चौधरी

हरियाणा में मीडिया प्लेटफार्म पर आमजन में अपनी मौजूदगी दिखाने में भाजपाई सबसे आगे चल रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस, जेजेपी, आप व इनेलो का नंबर आता है। छह माह की सोशल एवं प्रिंट मीडिया कवरेज रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में भाजपा- जेजेपी गठबंधन सरकार होने के नाते दोनों दल मीडिया प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं दिखा रहे हैं। इसकी वजह भी साफ है। इन दलों में अलग से मीडिया विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। यह 24 घंटे अपडेट रहता है। जिला स्तर के कार्यालयों में अलग से मीडिया विंग काम करती है। भाजपा- जेजेपी में 60 से 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे नेता एवं पदाधिकारी कवरेज में आगे हैं जिसकी मौजूदगी आमजन में कम खबरों में ज्यादा रहती है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस, आप एवं इनेलो का जनता के बीच होना इसलिए जरूरी है ताकि वे आमजन की आवाज को मुद्दा बनाकर अपनी ताकत का विस्तार कर सके। इसलिए वे सरकार की कार्यप्रणाली एवं लिए जाने वाले निर्णयों पर नजरें रखकर मीडिया तंत्र का इस्तेमाल करने में तत्पर रहते हैं।  मीडिया का क्षेत्रीयकरण होने से लोकल पुलआउट में आसानी से जिला- खंड एवं गांवों स्तर की खबरों को स्थान मिल जाता है। इस वजह से मीडिया की विश्वसनीयता एवं प्रभाव भी दिन प्रतिदिन कमजोर एवं असरहीन होता जा रहा है।  हालात यह बन चुके हैं कि नेता या पदाधिकारी कुछ भी प्रेस नोट मीडिया कार्यालयों में मेल या वाटसअप कर दें वह अगले दिन प्रमुखता के साथ प्रकाशित होता है। वजह भी साफ है डिजीटल प्लेटफार्म पर आ चुके मीडिया में एक दूसरे से जल्दी एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की अंधी दौड़ मची हुई है। ऐसे में उनकी यह प्राथमिकता बन गई है कि जो भी आए किसी भी रूप में आए उसे कवरेज देकर पहुंच का दायरा बढ़ाया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *