मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा कोरोना संक्रमित

रणघोष अपडेट. देशभर से


पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और उसके अगले ही दिन मुख्य चुनाव आयुक्त। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके सहयोगी और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भी कोरोना जाँच में पॉजिटिव पाया गया है। सुशील चंद्रा कुछ दिन पहले ही सुनील अरोड़ा के हटने के रिटायर करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए थे। बता दें कि सोमवार को डॉक्टर मनमोहन सिंह को कोरोना संक्रमित पाया गया और उन्हें दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया। खबरों में यह भी कहा गया है कि कुछ उप चुनाव आयुक्त भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्हें क्वरेन्टाइन कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुशील चंद्रा कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में है, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि पश्चिम बंगाल में बचे हुए तीन चरण के मतदान संपन्न कराए जा सकें। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होने हैं। राज्य में 29 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था। इस राज्य में आठ चरणों में चुनाव होने हैं, पाँच चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं। सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर पिछले सप्ताह ही नियुक्त किया गया था। वह 14 मई 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *