मोती चौक पर पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह ऐतिहासिक मोती चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण किया।  कांग्रेसी कार्यकताओं ने कहा गया कि आज का दिन हर भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि आज का दिन यह अवलोकन करने का है कि जिस समाज की देशभक्तों ने कल्पना की थी, क्या आज हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जिन्होंने हंसतेहंसते पहले आजादी आंदोलन में तथा बाद में भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। इसलिए हमे गणतंत्र दिवस के मौके पर शपथ लेनी चाहिए कि हमें इस सरकार को बदलना है। इस मौके पर नरेश शर्मा, हरीश सैनी, अमृतकला टिकाणिया, देवकी नंदन, अजीत तोंगड, भीम मखीजा, पवन धमीजा, बिर सिंह प्रजापत, दौलत प्रजापत, सुरेश शर्मा पार्षद, सुंदर मुदगिल, शेर सिंह वर्मा, कमल शर्मा पूर्व पार्षद, राम स्वरूप पूर्व पार्षद, गुड्डु चक्कीवाला, डॉ.विपिन शर्मा, सरोज भारद्वाज, सतपाल नंदवानी, अशोक यादव, धोली, कपिश शर्मा, प्रकाश गुर्जर इत्यादि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *