यह एक दूसरे की जिदंगी बचाने का समय है, घर पर रहकर ही कोरोना से कर पाएंगे मुकाबला

इंसाफ मंच हरियाणा के जिला अध्यक्ष, वाइस ऑफ एक्स सर्विसमैन के अध्यक्ष कैप्टन भोलाराम यादव ने कहा कि इस महामारी से निपटने का इलाज हमारी समझदारी और धैर्य में ही छिपा हुआ है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव की अपील को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है कि लोग घर पर ही रहे। बहुत जरूरी कार्य होने पर ही बाहर आए। अपने खान पान का पूरा ध्यान रखे। अगर कोई मिलने आता है तो दूरी बनाकर सेनिटाइज कर मिले। प्रयास करें अपने छोटे छोटे आयोजनों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। गांवों में भी  कोरोना अपने कहर बरपाने लगा है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। बुजुर्ग एवं बच्चों को कोशिश करें कि उन्हें बाहर निकलने के लिए पाबंद कर दिया जाए। यह एक दूसरे की जिंदगी बचाने का समय है। कैप्टन भोलाराम राव इंद्रजीत सिंह के खास सिपाहलसारों में शामिल है। वे सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डीएफ ईएसएम के महासचिव भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *