सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मियों के बाद दूसरे सबसे बड़े कोरोना यौद्धा- जितिन अग्रवाल चेयरमैन

अटेली में आधे से ज्यदा सफाईकर्मी संक्रमित आने के बाद , कम सफाई कर्मियों ने कस्बे मे सफाई  की व्यवस्था को मोर्चा संभाला


अटेली नगरपालिका के  चेयरमैन जितिन अग्रवाल ने अटेली क्षेत्र में वढ़ते कोरोना के संक्रमण पर कस्बे के लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहे। अटेली नपा के सफाई कर्मी व दूसरे कर्मी संक्रमित आने के बाद कस्बे में सफाई कार्य मे कुछ परेशानी हो रही है लेकिन कस्बासी धैर्य व संयम बना कर रखे। संक्रमित कर्मचारियों के बावजूद ठीक कर्मियों ने मेहतन कर कस्बे को सेनिटाइज व सफाई कार्य में दिन-रात कोरोना यौद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियो के बाद अगर कोई कोरोना संक्रमण रोकने का बड़ा यौद्धा है वा देश के सफाइ कर्मी हैं। कम साधनों व कम वेतन में गंदगी को दूर कर लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाते हैं। चेयरमैन जितिन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की दूसरी लहर चली हुई हैं और यह पहले से ज्यादा खतरनाक है। अपने कुछ प्यारे लोगों को खोया भी हैं। मैं मुझे साफ सफाई एवं सेनिटाइजेशन को लेकर कुछ शिकायतें मिली थी परन्तु मैं आप सभी को बताना चाहता हू। नगरपालिका के लगभग आधे सफाई कर्मचारी पहले ही झटके मे कोरोना पाजिटिव आ गए थे जिस कारण से वो कर्मचारी छुट्टी पर चले गए और हमें ना चाहते हुए भी मजबूरी में छुट्टी देनी पड़ी क्योंकि हम सभी के अन्दर आत्मा तो एक ही है वो भी तो हमारे ही भाई है। साथ ही मेरी पुन: हाथ जोडक़र आप सभी नगरवासियों से भावनात्मक अपील हैं कि घर के साथ ही अपने आस-पास भी सफाई का ध्यान रखें सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये आवश्यक है कि आप सभी कूड़े को सडक़ और गली में ईंधर उधर ना फेंके उसे कूड़ेदान या नगरपालिका द्वारा आने वाली कु ड़ागाड़ी में ही डालें। खुले में शौच के लिए न जाएं और अपने घर पर ही शौचालय बनवाएं और गंदा पानी जमा नहीं होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *