रसायन विभाग में इन्डक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के रसायन विभाग द्वारा अधिष्ठापन कार्यक्रम का आयोजन ऑन लाइन माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के प्रथम सत्र में दाखिल हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आरम्भ विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पुण्डीर की अध्यक्षता में विभाग की शिक्षिका गीतांजली ने सभी का स्वागत करते हुए सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विभाग की शिक्षिका कर्मवती यादव ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की नींव, रूप-रेखा, औषधीय वाटिका, कोर्स तथा विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए छात्रावास, बैंक, प्रयोगशालाओं तथा विद्यार्थियों की समस्याओं के निवारण हेतू गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के बारें में विस्तार से बताया। जो उनकी समस्याओं के निवारण आन्तरिक रूप से करने में सक्षम है। इसी क्रम को जारी रखते हुए निशा यादव ने विद्यार्थियों को विभाग के शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों के बारें में जानकारी दी। उन्होंने विभाग में विद्यार्थियों की सुविधाऐं के लिए प्रयोगशाला के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बारें में विस्तार से बताते हुए विभाग के द्वारा गत वर्षों में किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विधि विभाग के डॉ. संदीप यादव को एक विशिष्ट व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने इस व्याख्यान में विद्यार्थियों को कानून व नीतियों के साथ-साथ प्रणाली के बारें में भी विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को अधिक जानकारी प्रदान के लिए क्रम को आगे बढ़ाते हुए विभाग की लक्ष्मी देवी ने सभी विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य एवं प्रायोगिक कार्यांे में कौन-कौन सुरक्षाओं को अपनाना चाहिए, के बारें में वर्णन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *