राठ इंटरनेशनल स्कूल का धमाल, 18 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की एनटीएसई की परीक्षा

रणघोष अपडेट. कुंड. रेवाड़ी

राजस्थान एवं रेवाड़ी जिले की नामी शिक्षण संस्थान राठ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनटीएसई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। शिक्षण संस्थान के 18 विद्यार्थियों ने शानदार ढंग से यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। राठ इंटरनेशनल स्कूल राजस्थान के बहरोड- नीमराना, अलवर के अलावा गांव कुंड बैरियर पर स्थित है। संस्था के प्रधान चेयरमैन बलवान सिंह ने इस शानदार कामयाबी के लिए स्कूल के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमने एक बार फिर साबित कर दिया कि उचित मार्गदर्शन, बेहतर माहौल एवं कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सफल विद्यार्थियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्कूल के डायरेक्टर शिवानी यादव, सचिव निदेश यादव ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनकर काम करेगी। संस्था की कुंड स्कूल शाखा में भी खुशी का माहौल है। विद्यालय प्राचार्य मंजू यादव ने बताया कि फाइनल लिस्ट तक 35 से अधिक विद्यार्थियों के चयन होने की पूरी उम्मीद है जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।  प्राचार्या ने बताया कि एनटीएसई सेकेंड फेज की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को 11 सालों तक छात्रवृति दी जाएगी। कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में 1250 रुपए प्रति माह ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान 2 हजार रुपए प्रति माह छात्रवृति दी जाएगी। वहीं पीएचडी के दौरान यूजीसी के नियमानुसार छात्रवृति मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के कार्डिनेटर राजेश यादव, आशा यादव, जितेंद्र यादव, निशा यादव और एनटीएसई इंचार्ज प्रवीण सुहाग, मोनिका यादव, महेंद्र सिंह, सीमा यादव, अंजू यादव, महेश यादव  ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *