रेवाड़ी में पति-पत्नी ने भी तोड़ा दम

घरेलु कलह में पूरा परिवार खत्म हो गया


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

 व गढ़ी में  घरेलू कलह के चलते अपने 3 बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाने वाले पतिपत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। झकझोरने वाली इस घटना को लेकर हर कोई हैरत में है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को उसके परिवार में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इससे लक्ष्मण सिंह ही नहीं, बल्कि उसकी पत्नी तीनों बच्चे काफी पीड़ित थे। जिसके चलते लक्ष्मण सिंह ने  पत्नी रेखा (30), बेटी अनीषा (16), निशा (14) बेटे हितेष (10) के साथ जहर खा लिया। इससे पहले पांचों ने आपस में रस्सी से पैर भी बांध लिए। साथ ही घर में रखे गैस चूल्हे से सिलेंडर लीकेज कर दिया। रात 1 बजे के करीब जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद पड़ोसी और अन्य लोग घर में पहुंचे तो कमरे अंदर से बंद मिले। बाद में पड़ोसी छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। किसी तरह पांचों को बाहर निकाला। पांचों झुलसे हुए थे। बाद में उन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया था।घर से एक सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ के काफी सारे पाउच भी मिले थे।