रेवाड़ी बार के वकीलों ने धरने पर बैठे किसानों का किया समर्थन

केंद्रीय सरकार के 3 किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में मंगलवार रेवाड़ी बार के  वकीलों ने नेशनल हाईवे 8 जहां पर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर धरना आयोजित किया हुआ है वहां जाकर अपना समर्थन दिया। संघर्षरत किसानों को आश्वासन दिया की वकील हर तरह से किसानों के साथ हैं अगर पुलिस में किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश की तो कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़े रहेंगे। अगर सरकार किसानों पर झूठे मुकदमे है बनाए जाते हैं तो उन मुकदमों की पैरवी फ्री मैं की जाएगी। वकील समुदाय ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर यह भी मांग की की जनहित में किसान मजदूर विरोधी काले कानून निरस्त किया जाए। आवश्यक वस्तु कानून मैं किया गया संशोधन वापस लिया जाए। किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह, प्रवेश हरित, जयप्रकाश भारती, मनिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, ललिता भारती, रणवीर सिंह, राहुल भारद्वाज, सुभाष खुराना, संजय बालिया, पवन जतड वास, सुनील यादव, अजय सिंह, पवन कुमार, पारस, सुशील कुमार नानक चंद समेत अनेकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *