रेवाड़ी में पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने तेज की डिस्पेंसरी खोलने की मांग

कान्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन (आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस इत्यादि) ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर मुहिम तेज कर दी है। एसोसिएशन ने रेवाड़ी में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, विधायक लक्ष्मण यादव,  भाजपा जिला  अध्यक्ष हुकमचंद यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है। एसोसिएशन के प्रधान देवराज ने बताया कि रेवाड़ी में हजारों की संख्या में रिटायर एवं वर्तमान डयूटी पर अर्ध सैनिक परिवार स्थाई तौर पर रह रहे हैं। उनके आस पास क्षेत्र में कोई डिस्पेंसरी नहीं है। हमारी एसोसिएशन का एक शिष्ट मंडल रिटायर डिप्टी कमांडेंट सुभाषचंद के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिल चुका है। उनकी तरफ से भी पूरा आश्वासन मिल चुका है लेकिन कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं आई है। एसोसिएशन सदस्य नाहड़ प्रधान वीरभान बडगुर्जर, रामप्रसाद यादव, रामेश्वर दयाल, सुभाषचंद, रामजीवन यादव, विजय सिंह, राम सिंह, नाहर सिंह यादव, ओपी समेत अनेक सदस्यों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से उनकी जायज मांग पर तुरंत प्रभाव से अमल करने की मांग की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *