लायंस क्लब रेवाड़ी की शानदार पहल, 2 माह में 500 पौधे लगेंगे, केएलपी कॉलेज से शुभारंभ

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

लायंस क्लब रेवाड़ी द्वारा सत्र 2021-22 की शुरुआत पौधारोपण करके की गई। स्थानीय केएलपी कॉलेज रेवाड़ी में 61 पौधे लगाए गए जिनमें पीपल, नीम, मौलसरी, पारस पीपल, अशोका, पपीता आदि के पौधे शामिल थे। लायंस क्लब के नव निर्वाचित सचिव लायन हेमंत सिंहल ने बताया की लायंस क्लब द्वारा दो माह में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी पहली कड़ी में आज 61 पौधे केएलपी कॉलेज में लगाए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ लायन अशोक सोमाणी ने पौधारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करने वाली, ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। पीईबी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता एडवोकेट ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पीएन भार्गव, लायन बृजलाल गोयल, लायन ललित मोहन सक्सैना, लायन आलोक सिंहल उनकी पुत्री श्रेया सिंहल, लायन अनिल भार्गव, लायन सतीश अग्रवाल, लायन जितेश गोयललायन संदीप गोयल, लायन ऋषि सिंहल, लायन अमित गुप्ता नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष लायन विपिन भार्गव आदि ने अपने हाथों से एकएक पौधा लगाया। लायंस क्लब के नवनिर्वाचित प्रधान लायन राकेश गर्ग  ने बताया कि आज लायंस क्लब कागवर्नर डेहै तथा विभिन्न लायंस क्लबों द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है। लायंस क्लब द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय सिंह तथा पीईबी के अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीईबी सचिव जगमोहन गुप्ता,कोषाध्यक्ष अजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य सोहेल गुप्ता दिनेश सैनी, रमेश कुमार, सूबेदार चिमनलाल, सतीश चंद्र तथा कॉलेज स्टाफ डा. कविता गुप्ता, डा. कमलेश सैनी, डा. अनुराधा दीपक, डा. प्रतिभा, डा. गायत्री, डॉ. सुनील यादव, नित्यानंद, संतराम, अशोक, राजकुमार, सुखराज आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *