विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ तार्किक व प्रयोगिक शिक्षा पर जोर दे-प्राचार्य तेज ङ्क्षसह

बाछौद स्कू ल की प्राध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को विज्ञान व तार्किक के साथ प्रयोगिक करवा कर बच्चों में अंधविश्वास जागरूक करने स्कूल में हुआ कार्यक्रम


महिला सशक्तिकरण व विज्ञान को बढ़ावा देने में क्षेत्र के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछौद की महिला प्राध्यापिकाएं छात्राओं को अनेक शैक्षणिक गतिविधियों में आगे ला रही हैं। हाल ही हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के तत्वावधान में जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल की छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का संदेश दिया। जो जिले भर में प्रथम रहने पर स्कूल की छात्राओं के साथ प्राध्यापिकाओं को गुरुवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया। प्राचार्य तेज सिंह ने बताया कि जीव विज्ञान प्राध्यापिका रितु यादव एवं श्रुति पुरोहित के  मार्गदर्शन में स्कूल की छात्राएं आरती, शिवानी, नेहा, प्रियंका, स्नेहा, दीपिका, सुरभि इत्यादि ने लघु-नाटिका में जिले भर में अव्वल रही। विद्यालय की प्राध्यापिकाएं बाबा सहाब अम्बेडकर के दर्शन को बच्चों में अंधविश्वास मिटाने, तार्किक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण विक सित करने मेें सतत प्रयासरत हैं। सम्मलित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में विज्ञान विषय के प्रयोगिक परीक्षाएं लगातार जारी हैं। यही कारण है कि हर खंड स्तरीय से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कन्या स्कूल बाछौद का वर्चस्व रहता हैं। इसके अलावा बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी अव्वल रहता हैं। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता रामजस मेहरा, दिनेश कुमार, सहीराम, रघुवीर, अशोक, रजनीश, मेहताब,बाबूलाल,लीलाराम, रचना, मंजू, उषा, सरिता, बीना यादव, उर्मिला, विक्रम पीटीआई, मुकेश बाबू, अनिता व विक्रम सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *