विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विवेकानंद हैल्थ मिशन ट्रस्ट करेगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

 तंबाकू का मानव जीवन में प्रयोग से शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर  विवेकानंद हैल्थ मिशन ट्रस्ट द्वारा 31 मई सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल संवाद के माध्यम से पोस्टर मेकिंग, कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। विवेकानंद हैल्थ मिशन ट्रस्ट के सचिव डॉ नीरज आजाद ने बताया कि आज हमारी युवा पीढ़ी में तंबाकू का उपयोग बढ़ने लगा है, जिससे मुँह ,गले का कैंसर का प्रकोप भी बढ़ गया है, ऐसे में ट्रस्ट ने नशे के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।31 मई को छह बजे से 8 बजे तक नान मेडिकल को छोड़कर सभी प्रतियोगी पोस्टर मेकिंग,कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता मे भाग ले सकेंगे। ट्रस्ट के सचिव डॉ नीरज आजाद के अनुसार प्रतियोगिता मे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में तीन सौ शब्दों की सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जूम ऐप पर छह बजे मीटिंग आरंभ होगी,जिसमें सभी प्रतिभागियों को वर्चुअल संवाद के जरिए तंबाकू निषेध पर अपनी प्रस्तुति देनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रतिभागी को इसके लिए केवल तीन मिनट का समय दिया जायेगा। साथ ही विषय विशेषज्ञों का पैनल मौके पर ही प्रतियोगियों की कृतियों का मूल्यांकन करेगा ,जिसमें प्रथम,दितीय और तृतीय स्थान  पर आने वाली प्रतिभाओं को क्रमशः पांच हजार,तीन हजार और दो हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी प्रकार को कोई शुल्क जमा नहीं कराना होगा। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से 31 मई को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *