भाकियू (चढूनी) ने मनाया काला दिवस, जलाया पीएम का पुतला

भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) जिला रेवाड़ी संगठन के जिला प्रधान समय सिंह की अगुवाई में गांव पालावास में किसान विरोधी बिलों के खिलाफ काला दिवस” मनाते हुए  हाथों में काले झंडे लेकर और सर पर काला पटका बांध कर प्रदर्शन किया। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर समय सिंह जिला प्रधान के साथ जिला युवा प्रधान कमल सिंह यादव,जिला उप प्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर,बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर,कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार रोजहुवास,सामाजिक न्याय मिशन के महासचिव महावीर गुजर,रोजहुवास के पूर्व सरपंच बलवान सिंह,रेवाड़ी ब्लाक के उप प्रधान गूगन सिंह उर्फ राजकुमार,एडवोकेट उमेश यादव पालहवास,एवम धर्मेश किसनगढ़ आदि किसान नेता मौजूद रहे। इसके बाद लिसाना गांव में महिला किसान रिटायर्ड प्रिंसिपल लक्ष्मी लिसाना के निवास पर संगठन पदाधिकारियों एवमं कार्यकर्ताओं की संगठन की आगे की रणनीति तैयार करने के लिए विशेष बैठक का भी आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *