शरद पवार की NCP में बड़ी टूट, अजित पवार ने की बगावत, 9 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की NDA सरकार में हुए शामिल

NCP Ajit Pawar: अजित पवार ने राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह एनसीपी को तोड़कर अपने समर्थक विधायकों के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र की राजनीति खासकर एनसीपी टूटने की कगार पर है और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार मुंबई में नहीं हैं.

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अजित पवार पार्टी से बगावत कर रविवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के गठबंधन वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ छगन भुजबल सहित एनसीपी के 9 नेता भी शिंदे कैबिनेट में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *