शुक्र मानिए 72 घंटे में तुषार सैनी फर्जी साबित हो गया नहीं तो …

बेशुमार भावनात्मक रिश्तों की हत्याएं हो जाती..


 रणघोष खास. प्रदीप नारायण


यूपीएससी 2022 के घोषित परिणाम के 72 घंटे बाद ही हरियाणा रेवाड़ी शहर का तुषार कुमार (सैनी)  फर्जी आईएएस का खिताब लेकर गायब हो गया। ऐसा करने या सोचने से पहले इस शख्स ने एक बार भी नहीं सोचा कि वह अपने जीवन का कितना आत्मघाती कदम उठाने जा रहा है। देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन इस परीक्षा में फर्जीवाडे की यह पहली घटना नहीं है। हर साल देश के किसी ना किसी कोने से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। झज्जर में भी कुछ साल पहले  फर्जी आईएएस का लेबल लगाकर  एक युवक गांव- समाज से सम्मानित होने के बाद गायब हो गया। महेंद्रगढ़ में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। इन घटनाओं के पीछे ठीक उसी तरह  का गिरोह सक्रिय है जो ऑन लाइन फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर सिस्टम को नचा रहा है। दैनिक रणघोष ने फरवरी 2023 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का मृत्यु प्रमाण से लेकर 6 सांसद, मंत्रियों के जन्म प्रमाण बनवाने का खुलासा किया था जिस पर यूपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। हैरान करने वाली बात यह थी कि जब इन फर्जी प्रमाण पत्रों पर दिए बार कोड को स्केन किया गया तो संबंधित व्यक्ति का पूरा विवरण  सरकारी वेबसाइट पर नजर आया।  इसका मतलब पहली नजर में  प्रमाण पत्र वैध है जबकि वह पूरी तरह से फर्जी एवं जाली था। तुषार सैनी ने यूपीएससी का जो पत्र दिखाया वह देखने में पूरी तरह वास्तविक नजर आया लेकिन यहां बार कोड में उसका खेल पकड़ा गया। यह किसी सूरत में संभव भी नहीं था।  यह तो सोशल- डिजीटल मीडिया पर सुनामी की तरह दौड़ रही सूचनाओं का कमाल है कि बिहार के भागलपुर निवासी तुषार कुमार का रोल नंबर एव रैंक एक जैसी होने की जानकारी वायरल होने पर रेवाड़ी के तुषार सैनी का 72 घंटे बाद ही पर्दाफाश हो गया। सोचिए अगर यह मामला दो या तीन महीने किसी तरह दबा रहता तो यह कितना घातक साबित हो जाता। कई दिनों तक तुषार एवं उसका परिवार  समाज में चारों तरफ से सम्मान की बारिश में जमकर नहाता। इसी दौरान बड़े एवं अच्छे घरों से शादी के रिश्तों की लाइनें लग जाती। आनन फानन में कोई रिश्ता जुड़ जाता तो उस लड़की की जिंदगी दांव पर लग जाती। ऐसे बहुत से भावनात्मक रिश्तों की हत्याएं हो जाती जो तुषार के माता-पिता नहीं होने पर सहानुभूति व उसकी लगन की वजह से जन्मीं थी। कुछ दिन बाद तुषार का यह मामला शांत हो जाएगा लेकिन यह घटना सभी के लिए सबक है कि इस तरह की उपलब्धियों पर जश्न मनाने से पहले उसका एक्स-रे करना जरूरी है नहीं तो घातक बीमारी की तरह यह समाज को दागदार करती रहेगी।

One thought on “शुक्र मानिए 72 घंटे में तुषार सैनी फर्जी साबित हो गया नहीं तो …

  1. Wow, wonderful blog layout! How lengthy have you been running a
    blog for? you make blogging glance easy. The whole glance
    of your web site is fantastic, as neatly as the content material!
    You can see similar here sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *