श्रीराम मन्दिर अभियान के लिए, टोलियों का गठन

श्री अयोध्या जी में श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए, निधि संग्रह अभियान हेतु विश्व हिन्दू परिषद् एवम् विविध संगठनों द्वारा विभिन्न स्तरों पर टोलियों का निर्माण किया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् के जिलामंत्री नरेन्द्र जोशी ने बताया कि यह अभियान कुछ प्रांतों में शुरू हो चुका है, हरियाणा में भी पूरे फ़रवरी महीने चलने वाला है, किन्तु हमारे रेवाड़ी में, 7 फ़रवरी रविवार को एक ही दिन में, पूरे शहर से निधि संग्रह करने की योजना है। इस कार्य के लिए एक हजार से भी ज्यादा रामभक्त 7 फ़रवरी को, पूरे रेवाड़ी में नियुक्त होंगे। जिला के विहिप सह-मंत्री राजकुमार यादव एवम् प्रखंड मंत्री ब्रह्मप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कार्य हेतु वार्ड नं.एक से श्यामसुंदर चतुर्वेदी, वार्ड नं.2 से मोहित सचदेवा, वार्ड नं.4 से संजीव सहगल, वार्ड 7 से महिपाल छाबड़ी एवम् पुष्कर पंडित, वार्ड नं. 8 से घनश्याम डुलगच, वार्ड नं.9 से अतुल वर्मा, वार्ड नं.10 एवम् 11 से नंदलाल ढींगड़ा, वार्ड नं.10 से ही जयकिशन, रामकुमार, भानू सोनी, संदीप अरोड़ा, राहुल सोनी, वार्ड नं.11 से ही लोकेश अनंत, वार्ड नं.19 से हनीश मुथरेजा, वार्ड नं.27 से राधेश्याम पांडे, बिजेंद्र और वार्ड नं.31 से रतनलाल सैनी को जिम्मेदरी सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *