संकट के समय में राजनीति करने से बाज आए विपक्ष : लक्ष्मण यादव

सभी दल एकजुट होकर देशभर में फैली महामारी का मुकाबला करें


हिसार में तथाकथित किसानों द्वारा पुलिस पर पथराव करने व अस्पताल को तोडऩे का प्रयास करने की कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने सभी दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हो इस महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में अपना सहयोग दिए जाने का आह्वान किया है। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि आज पूरा देश एक बड़े संकट से गुजर रहा है। आज राजनीति करना नहीं बल्कि इस महामरी में लोगों की जान बचाना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल इस महामारी के खात्मे को लेकर पूरी गंभीरता एवं मेहनत के साथ जुटे हुए हैं। वे स्वयं प्रत्येक जिलों में पहुंचकर जमीनी स्तर पर लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं का स्वयं जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हिसार में 500 बेड का उद्घाटन करने तथा व्यवस्थाओं को स्वयं जायजा लेने गए थे। सीएम इस अस्पताल का ऑनलाइन भी उद्घाटन कर सकते थे, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को जानने वो स्वयं हिसार पहुंचे थे। लेकिन वहां किसानों के नाम पर लोगों की भावनाओं को भडक़ाने तथा राजनीति करने वाले लोग वहां पहुंचे और पुलिस पर पथराव करते हुए अस्पताल को तोडऩे का प्रयास करने लगे। ऐसे में मजबूरीवश को बचाव के लिए आगे आना पड़ा। उन्होंने कहा कि वहां किसानों की भावनाओं के नाम पर तथाकथित लोगों को भडक़ाने का कार्य किया गया। जिन्होंने कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया। इस प्रकार की स्वार्थपूर्ण राजनीति करने वालों को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जो लोग वहां पहुंचे, उनको किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल किसानों के नाम पर भावनाओं को भडक़ाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, जो बहुत ही निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *