सडक़ सुरक्षा को लेकर करे संबंधित विभाग तालमेल से करें कार्य: डीसी यशेन्द्र सिंह

डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को कहा है कि सडक़ सुरक्षा को लेकर सभी विभाग तालमेल से कार्य करें। जिस विभाग के अधीन जो सडक़ आती है, उस पर होने वाले कार्य को अविलंब करें ताकि सडक़ दुर्घटनाएं न हो।उपायुक्त यशेन्द्र सिंह शुक्रवार सडक़ सुरक्षा को लेकर ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से अधिकारियों से बैठक कर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को एक दूसरे के ऊपर छोडना यह दर्शाता है कि विभाग अपने कार्यो के प्रति समर्पित नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए सडक़ों के गढढ़ों पर तुरंत पैच कार्य हो। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि साईनबोर्ड लगाने का जो कार्य है वह एक सप्ताह में पूरा करें तथा नैशनल हाइवें पर अवैध कटो को बंद करने के लिए पुलिस की मदद की जरूरत हो तो डीएसपी अमित भाटिया से सम्पर्क कर अवैध कटों को बंद करवाएं। उन्होंने साबन चौक, हल्दीराम चौक के गढढ़ो को 10 जून तक भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के कारण व सुरक्षा को लेकर जो कमियां पाई जाती है उन्हें तुरंत पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य के तहत यलो लाइट के साथ कैट-आई और ब्लींकर लगाने व निर्माण का कार्य शुरू करें, क्यूंकि निर्माण का कोई भी कार्य बंद नहीं है। एडीसी ने कहा कि मसानी बैराज से रेवाड़ी आने वाली सडक़ तथा पुलिस लाईन के पास प्लाईओवर के नीचे नेशनल हाईवे-919 पर जो गढढे है, उन्हें एनएचएआई तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं। आरटीए सचिव गजेन्द्र कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल हाईवे पर 12 प्वाईंटों पर कार्य होना है ताकि सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *