सदन में लक्ष्मण यादव की जोरदार पैरवी से हटा गुर्जरवास स्थित व्यवसायिक टोल

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर कोसली विधानसभा क्षेत्र में जिस व्यवसायिक टोल को बंद करने की घोषणा की उसके पीछे यहां के विधायक लक्ष्मण यादव की सदन में की गई जोरदार पैरवी रही। विधानसभा सत्र के दौरान लक्ष्मण यादव ने हरियाणा में कुल 12 टोल में तीन कोसली विधानसभा में होने पर सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुए अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया था। लक्ष्मण यादव की सदन में इस मुद्दे को लेकर वायरल हो रही विडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि लक्ष्मण यादव टोल को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी के साथ सदन में आए थे। उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ मुखातिब होते हुए एक गीत के मुखड़े अपनी बात रखते हुए कहा  गैरो पर कर्म पर अपनों पर सितम, ए जाने वफा यह जुल्म ना कर, हम चाहने वाले है तेरे, इस कदर सताना ठीक ना कर। इसके तुरंत बाद सदन में ही डिप्टी सीएम ने कहा विधायक लक्ष्मण यादव की मांग जायज है। हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही इस टोल की फिजीकल वैरिफिकेशन करते हुए इसे हटा दिया। दरअसल इस विडियो में इस मुद्दे पर लक्ष्मण यादव का सीधे तौर पर अपनी सरकार से टकराना एक बेहतर जनप्रतिनिधि के तौर पर साबित करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *