सभी कार्यालय पेपरलैस करने के लिए ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य: यशेन्द्र सिंह

सरकारी कार्यालयों को पेपरलैस करने के लिए ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू की गई है, जिसमें सभी फाइलों की मूवमेंट ऑनलाइन होगी। ऑफिस कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य है, इससे कार्यालयों में सभी कार्य पेपरलैस समयसीमा में होगें तथा ऑफिस प्रणाली लागू होने से कर्मचारी की जिम्मेवारी भी बनेगी और कार्य में पारदर्शिता भी आएगी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीरवार को जिला सचिवालय में ऑफिस प्रणाली के संबंध में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिला के सभी अधिकारी इस काम को पूरी गंभीरता के साथ लें, इसके लिए किसी विभाग को परेशानी आती है तो वह एनआईसी कार्यालय से जानकारी ले सकते है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को इस बारे प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है यदि फिर भी किसी विभाग को इसमें परेशानी रही है तो दोबारा प्रशिक्षण भी करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों ने ऑफिस के कार्य को अभी तक शुरू नहीं किया है, वे अपने ऑफिस के कार्य को शीघ्र शुरू करें। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद ने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि ऑफिस के लिए स्कोर कार्ड डैश बोर्ड शुरू किया गया है। डैश बोर्ड पर सभी विभाग की राज्य स्तर पर फाईल मूवमैंट का अवलोकन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले का स्कोर कार्ड का रैंक भी प्रदर्शित होगा। बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम रोहित कुमार, डीआरओ विजय यादव, एडीआईओ सुनील, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *