डीसी ने सुबह-सुबह शहर में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

–शहर को साफ सुथरा रखने के लिए टीम वर्क के रूप में करें कार्य:डीसी


डीसी यशेन्द्र सिंह ने वीरवार सुबह रेवाडी शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए टीम वर्क के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर में बनाएं गए शौचालयों की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से की जाएं। शहर में कूड़ा एकत्रित करने के लिए जगहजगह बनाएं गए डम्पिंग यार्ड से भी कूड़ा बाजार खुलने से पहले उठ जाएं, ऐसी व्यवस्था की जाएं। डीसी ने ऑटो मार्किट के पास कूड़े के ढेर को देखकर कार्यकारी अधिकारी को कहा कि समय रहते हुए सफाई कर्मियों द्वारा इंकार किया गया यह कूड़ा उठता रहे इसके लिए कर्मचारी नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शुरू हो चुका है, इसके लिए धरातल पर कार्य करें शहर को साफसुन्दर बनाने का कार्य करें ताकि शहर साफ दिखे और इसके लिए अच्छी रैंकिंग मिल सके। उन्होंने कहा कि अच्छी रैंकिंग दिलाने के लिए आमजन की बड़ी भूमिका होती है, क्योंकि शहरी विकास मंत्रालय सिटीजन फीडबैक के भी नंबर शामिल करता है। यशेन्द्र सिंह ने बताया कि शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 लीग प्रारंभ हो चुका है, जिसमें शहर रेवाडी भी भाग ले रहा है। उन्होंने कहा कि सिटीजन फीडबैक 31 मार्च तक ऑनलाईन की जाएगी। इस बार फीडबैक के नंबर भी अधिक हैं। डीसी ने शहरवासियों से आहवान किया कि स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुडकर अपने शहर को साफ रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता एप स्वच्छता पोर्टल एसएस-2021 पर भी फीडबैक दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सफाई पर पूरा फोकस हो तभी अच्छी रैंकिंग के लिए फीडबैक मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *