सादर अपील के साथ दृढ़ सकंल्प

24 घंटे आप सभी की आवाज बनकर आपके बीच में रहूंगा

सर्वप्रथम मै राव शिवदीप सिंह ( आजाद प्रत्याशी, चेयरमैन नगर पालिका ) धारूहेड़ा की माटी को नमन करता हूं। 27 दिसंबर को आप लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला लेने जा रहे हैं। उससे पहले मै आपसे कुछ कहना चाहता हूं। धारूहेड़ा नगर पालिका नहीं मेरा परिवार है और जब तक जीवित हूं इस जिम्मेदारी को पूरी जवाबदेही के साथ निभाता रहूंगा। परिवार के हर सदस्य के दुख- सुख में भागीदार रहूंगा। पारिवारिक- व्यवसायिक जिम्मेदारियों के चलते कई बार लगता होगा मै शारीरिक तोर पर आप सभी के समक्ष हर समय नहीं रह पाता हूं। ऐसा नहीं है मानसिक तोर पर मेरा शरीर हमेशा धारूहेड़ा के लिए धड़कता रहा है। मेरा यह दृढ. निश्चय है जिसे मै ईश्वर के समक्ष साक्षी मानकर कहता हूं कि नगर पालिका की विधिवत जिम्मेदारी मिलने के बाद 24 घंटे आप सभी के बीच मौजूद रहूंगा। चुनाव में कुछ लोग यह गलत प्रचार कर रहे हैं कि धारूहेड़ा की जनता मुझसे मिलने के लिए गुरुग्राम आएगी। ऐसा दुष्प्रचार करने वालों को बताना चाहता हूं कि धारूहेड़ा मेरी जन्म- कर्म भूमि है। मेरी मां है जिसकी माटी ने मुझे हमेशा बेहतर ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मै हमेशा परम पिता परमेश्वर के प्रति कृतज्ञ हूं जिसने मुझे ऐसी तपो भूमि से रिश्ता जोड़ा। धारूहेड़ा के कण- कण से अच्छी तरह से परिचित हूं। मुझे पता है मेरा यह छोटा सा शहर किस तरह की समस्याओं एवं चुनौतियों से लड़ रहा है। अब ऐसा नहीं होगा। धारूहेड़ा के इतिहास में पहली बार विकास जमीन पर नजर आएगा। एक साल में हम धारूहेड़ा को साफ सुथरा और ग्रीन सिटी बनाने के प्रति अग्रसर रहेंगे। सरकार के सहयोग , आस पास कंपनियों के प्रयास से हमारा धारूहेड़ा नेशनल लेवल पर एक स्मार्ट सिटी बनकर उभरे। इसी संकल्प के साथ हम सभी मिलकर 2021 से विकास की नई किरण के साथ आगे बढ़ेंगे। धारूहेड़ा की मेरी यह जनता बहुत समझदार है।वह मतदान के समय अपने विवेक से स्वयं फैसला लेने में सक्षम है। आओ हम सब मिलकर अपने धारूहेड़ा को एक सुंदर, स्वच्छ एवं आधुनिक शहर बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *