सैनिकों एवं संतों द्वारा ही देश की एकता एवं अखंडता सुरक्षित – शंकराचार्य

महाशिवरात्री के शुभअवसर पर ग्रामीण उत्थान – भारत निर्माण के संस्थापक एवं शहीद कल्याण फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ0 टी सी राव द्वारा गाॅव ढाणी जाटूसाना रेवाड़ी में एक सत्संग एवं विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया जिसमें हजारों ग्रामवारियों ने भाग लिया  । इस कार्यक्रम में विशेष रुप से श्रीमद प्रयागपीठाश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकरानंद सरस्वती जी महाराज पधारें । शंकराचार्य जी का प्रदेश में आगमन पर जगह-जगह रोककर भव्य स्वागत किया गया । गाॅव ढाणी जाटूसाना पहुंचकर सबसे पहले सुबेदार (स्र्व0) रामचन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया तत्पश्यात डाॅ0 टी सी राव के नेतृत्व में सभी ग्रामवासीयों ने फूलों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया ।

इस मौके पर शंकराचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उन्हें अहीरवाल जो कि वीरों व शहीदों की भूमि जानी जाती है यहां आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू । आज भारत देश की एकता व अखण्डता की सुरक्षा एवं मजबूती की वजह सैनिकों व संतों द्वारा संभव है । हमें अपने जीवन काल में अपने माता-पिता व संतों की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए ।

कार्यक्रम में पधारे स्वामी शरणानंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हरियाणा प्रदेशवासी धन्य हैं क्योंकि आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती जी दर्शन लाभ प्राप्त हो रहा है ।

इस अवसर पर डाॅ0 टी सी राव ने अपने संबोधन में शंकराचार्य जी का ढाणी जाटूसाना गाॅव में पधारने पर आभार प्रकट किया । इस समारोह में शंकराचार्य के साथ स्वामी शरणानन्द जी महाराज, स्वामी चन्दन कृष्णा शास्त्री महाराज, आचार्य मनीष शुक्ला, विश्व कल्याण परिषद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद अनिल मित्तर, जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह, प्रो0 रणवीर सिंह, एस एच ओ पवन यादव, जाटूसाना, सुबेदार जय पाल, सत्यप्रकाश, सरपंच जाटूसाना, सुरेन यादव, कर्नल राम निवास यादव,  कर्नल योगेश, मदन सरपंच लुहाना, रामानन्द लाला, कैप्टन राजेन्द्र सरपंच, काठुवास,  नरेश, पूर्व विधायक अटेली, राम वीर यादव, यादव महासभा जिला रेवाड़ी के प्रधान रामवीर यादव रविन्द्र आशावादी, सुबेदार मेजर जीत राम, कैप्टन रामफल, सुबेदार मेजर महावीर सिंह यादव,  अमर सिंह, मदन कोसलिया, संजय यादव, बलवंत यादव, डाॅ0 दारा सिंह, प्रधान जय पाल यादव, कई पूर्व सैनिक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *