सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

अपनें कर्तव्यों का अंतःकरण से पालन कर देश की उन्नति व विकास में योगदान दे: प्राचार्य


सेक्टर-4 स्थित सैनिक स्कूल रेवाड़ी में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सौम्यब्रतधर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उनके साथ विद्यालय उप-प्राचार्य कमल सिंह रावत व प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित रहे। प्राचार्य सौम्यब्रतधर ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरवशाली हैकि हम विश्व के सबसे बड़े संविधान भारत के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल का आदर्श नागरिक है इसलिए वे कठिन परिश्रम करराष्ट्र के उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश की उन्नति व विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देशभक्तों के त्याग, तपस्या और बलिदान की अमर कहानी समेटे हुए है। उन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु एलडीसी विनीत यादव, लैबअसिस्टेंट अजय कुमार, लैबअसिस्टेंट आशीष ठाकुर व सामान्य कर्मचारी रघुबीर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ,कर्मचारी गण व कैड़ेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *