सैन्य खर्च करने के मामले में अमेरिका पहले,चीन दूसरे और भारत चौथे स्थान पर

रणघोष अपडेट. देशभर से 

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वार्षिक सैन्य खर्च के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है। उसके बाद चीन दूसरे, रूस तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है। समाचार वेबसाइट द प्रिंट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने 2023 में अपने सैन्य खर्च को अनुमानित रूप से 296 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है, जिससे यह अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया। बीजिंग ने 2022 के मुकाबले अपना सैन्य खर्च 6 प्रतिशत बढ़ा दिया है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने बीते वर्ष 916 अरब डॉलर सैन्य खर्च किए, जो इस क्षेत्र में कुल वैश्विक खर्च का 37 प्रतिशत है। एक ओर यूक्रेन और दूसरी ओर इजराइल को सीधे समर्थन देने के कारण अमेरिकी सैन्य खर्च में वृद्धि देखी गई है।  अमेरिका और उसके बाद चीन का सैन्य खर्च कितना अधिक है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि पिछले वर्ष कुल वैश्विक सैन्य खर्च का करीब आधा हिस्सा अमेरिका और चीन ने मिलकर खर्च किया है।