हरियाणा की बड़ी खबर: डेटा छिपाने के आरोपों पर बोले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

शोर मचाने से मरे हु्ए लोग वापस नहीं लौटेंगे…


हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें और आंकड़ों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को एक बेहद हैरान करने वाला बयान दिया है। पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री खट्टर ने से मौत के आंकड़े छुपाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह समय आंकड़ों पर ध्यान देने का नहीं है. हमारे शोर मचाने से मरे हुए लोग वापस नहीं आएंगे।सीएम खट्टर कहा कि कोविड-19 के इस संकट में हमको डेटा के साथ नहीं खेलना है। हमें यह देखने पर ध्यान देना चाहिए कि लोग कैसे ठीक हो सकते हैं। जो मर गया है वो हमारे शोर मचाने से जिंदा नहीं होगा। हम हर संभव प्रयत्न करेंगे कि लोगों को बचाया जाए। मौत कम हैं या ज्यादा हैं, इस विवाद में पड़ने का कोई अर्थ नहीं है। देखना यह है कि क्या हमारी व्यवस्था हम ठीक कर पा रहे हैं या नहीं। हम अपनी तरफ से व्यवस्थाएं ठीक कर रहे हैं। यह महामारी है इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, ना आपको पता था और ना हमें पता था। इससे बचने में हमें सभी का सहयोग चाहिए। आपका भी सहयोग चाहिए, हमारा सहयोग भी चाहिए और मरीजों का भी सहयोग चाहिए। इसलिए इन विषयों को विवाद का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए।दरअसल, मंगलवार को सीएम खट्टर कोरोना संकट के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने मौत के आंकड़ों को लेकर उनसे सवाल किया था। पत्रकारों ने सीएम को बताया कि पीआरओ का कहना है कि भाईचारे की वजह से मीडिया को आंकड़े देते हैं। जनता के लिए उनकी कोई जवाबदेही नहीं है।

हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं : खट्टर

मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने का दावा करते हुए सोमवार को लोगों को आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को कोरोना वायरस महामारी के बीच किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। खट्टर ने कल कोरोना वायरस संबंधी हालात का जायजा लेने के लिए पानीपत, रोहतक, हिसार और फरीदाबाद का दौरा किया था।

रेवाड़ी, गुरुग्राम और हिसार में ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण तीन निजी अस्पतालों में लोगों की मौत होने पर ध्यान दिलाए जाने के बाद खट्टर ने कहा था कि हिसार या किसी अन्य स्थान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। बहरहाल, उन्होंने कहा कि इन मामलों की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं।

हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सभी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। खट्टर ने दावा किया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन विज ने अस्पतालों में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की कमी की ओर इशारा किया। विज ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी से निपटने के लिए हरियाणा के सभी फैक्ट्री मालिकों से उनके पास मौजूद सभी सिलेंडर जमा कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *