हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने मांगों को लेकर विधायक लक्ष्मण यादव को सौपा ज्ञापन

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्ज फेडरेशन आफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी रेवाड़ी ने शिक्षकों की समस्याओं को सज्ञान मे लाते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ज्ञापन दिया। जिला प्रधान महावीर सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी में लम्बे समय से रिक्त पड़े एसओ सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति करना, शारीरिक  शिक्षक जो 1 वर्ष से सड़क की धूल फांक रहे हैं। सरकार नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन शारीरिक शिक्षकों को शीघ्र समायोजित करें तथा कला अध्यापकों को भी शीघ्र कार्य ग्रहण करवाया जाए। अन्य विभागों के छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को भी शीघ्र सेवा में लिया जाए। प्रदेश का शिक्षक इस महामारी में अन्य कर्मचारियों के साथ अग्रिम मोर्चे पर सहयोग कर रहा है। अतः शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए। महामारी के कारण अकाल मृत्यु प्राप्त होने पर  मुआवजा दिया जाय, 2016-19 की एलटीसी का बजट तथा 2020-23 ब्लॉक की एलटीसी स्वीकृत करने और बजट जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की जाए। दिल्ली की तर्ज पर करोना के दौरान अकाल मृत्यु को प्राप्त अध्यापकों को विशेष आर्थिक मदद दी जाए। छात्रों के प्रोत्साहन राशियां व पाठ्यपुस्तक शीघ्र प्रदान की जाए। संघ के मांग पत्र में शामिल शेष मांगों को भी शीघ्र हल किया, कोरोना ड्यूटी से पहले  शिक्षको व कर्मचारियों को वेक्सीन व अन्य सुरक्षा उपकरण दिए जाय । इस अवसर पर प्राचार्य  डॉ विजय सिंह, रविंद्र कुमार,   अशोक  कुमार, अजय सिंह, भगवान दास, विक्रम शास्त्री, अजित सिंह शिक्षक नेता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *