किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

तीन कृषि कानून व बिजली बिल रद्द करने,एमएसपी की गारंटी पर केन्द्रीय कानून बनाने की मांग को लेकर पलवल स्थित अटोंहा मोड पर चल रहे किसानों के धरने को छह महीने पूरे होने पर मनाये जाने वाले काले दिवस का आम आदमी पार्टी जिला इकाई पलवल ने समर्थन कर अपने अपने घरों पर काले झंडे लगाए तथा प्रदर्शन किया। बाद में जिले के कार्यकर्ता काले झंडे के साथ किसानों के धरना स्थल पर जाकर भी किसानों का समर्थन किया। आप साऊथ जोन के प्रवक्ता कौशल ततारपुर ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए पूरे देश के किसान पिछले 6 महीने से धरने पर बैठें हैं। आम आदमी पार्टी आरम्भ से ही किसानों के इस आंदोलन में किसानों के साथ है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने 4 अप्रैल को जींद में किसानों के समर्थन में एक बहुत बडी रैली का आयोजन भी किया था जो ऐतिहासिक रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य सभा सांसद व हरियाणा प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में अपने अपने घरों पर काले झंडा लगा कर किसानों के इस रोष प्रदर्शन में शामिल हो और अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन किसानों को दें। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी जिला इकाई पलवल ने जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक के नेतृत्व में किसान धरना स्थल तक काले झंडो के साथ पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया तथा धरना स्थल पर जाकर किसानों को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर पार्टी के जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्र हिंदुस्तानी, उपाध्यक्ष नेपाल तंवर, लीगल सेल  अध्यक्ष संजय वर्मा, होडल विधान सभा संगठन मंत्री प्रेम चंद, जिला किसान अध्यक्ष नरेश चौहान, गजराज चौहान, गरीब सिंह, एडवोकेट अब्दुल कयूम, दौलत राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *