हिसार में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ फैला रोष, सड़कों पर उतरेंगे किसान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हिसार दौरे के बीच किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में  किसान संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। किसान यूनियन (चढूनी)के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि घटना में हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने किसानों को रिहा करने में देरी की तो किसान संगठनों सड़कों पर उतरेंगे।  उन्होंने कहा कि आज सरकार के इशारे पर जिस निर्दयता से शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों पर जो जुल्म ढाए हैं उसने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है। बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर,कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार,जाटूसाना ब्लाक प्रधान दयाकिशन ढकिया, रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल यादव,रेवाड़ी जिले के युवाविंग के प्रधान कमल यादव,उपप्रधान कुलदीप सिंह भुड़पुर,गुग्णसिंघ उर्फ राजकुमार ने कहा कि  महिलाओं पर हुए अत्याचार की जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पूरा मंत्रिमंडल हर मोर्चे पर विफल है और प्रदेश में जंगलराज है। इसलिए सिर्फ इस सरकार की बर्खास्तगी का ही रास्ता बचा है ताकि अमन चैन कायम हो सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *